डीडीहाट में आयोजित नंदा महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों पर झूमे लोग
नंदा महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। विभिन्न कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए, जिसका आनंद लेने दर्शकों की भीड़ जुटी रही। कुमाउंनी गीतों पर दर्शक जमकर थिरके।
रामलीला मैदान में आयोजित नंदा महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ 11 वीं वाहनी एसएसबी के सेनानी महेंद्र प्रताप ने किया। उन्होंने कहा महोत्सव से हमें हमारी संस्कृति को नजदीक से जानने का मौका मिलता है। इन्हें सभी को मिलकर सहेजना चाहिए। महोत्सव में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही। गिरीश चुफाल की टीम ने कुमाउंनी संस्कृति पर आधारित नृत्य नाटिका का मनमोहक मंचन किया, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। लोक गायक गोविंद दिगारी, प्रह्लाद मेहरा, कैलाश कुमार, नीरज चुफाल, ललित गित्यार, चंद्र प्रकाश ने एक से बढ़कर एक कुमाउंनी गीत प्रस्तुत किए, जिसकी धुन पर दर्शक जमकर थिरके। इन गीतों की धुन से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। दर्शकों ने तालियों के साथ कलाकारों का उत्साह बढ़ाया। देर रात तक कार्यक्रमों का दौर चलता रहा। इस मौके पर कमला चुफाल, दीपक कन्याल, पुष्कर पांगती, बबलू, योगेश बृजवाल, बाशु रावत सहित कई लोग शामिल रहे।