विज्ञान प्रश्न मंच में विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा रहा अव्वल
अल्मोड़ा। विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा अल्मोड़ा में विद्या भारती की ओर से संचालित स्कूलों की हुई संकुल स्तरीय प्रतियोगिताएं हुईं। विज्ञान प्रश्न मंच के तरुण वर्ग में विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा अल्मोड़ा की टीम कणाद ने प्रथम, विवेकानंद विद्या मंदिर द्वाराहाट की टीम रमन ने द्वितीय, बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम की टीम खुराना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
किशोर वर्ग में विवेकानंद इंटर कालेज अल्मोड़ा की टीम वसु ने प्रथम, विद्या मंदिर रानीखेत की टीम कलाम ने द्वितीय, विद्या मंदिर द्वाराहाट की टीम खुराना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
पत्र वाचन तरुण वर्ग में विवेकानंद रानीधारा अल्मोड़ा के छात्रों ने तरुण, किशोर व बाल वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा ने तरुण वर्ग में प्रथम, किशोर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज बाड़ेछीना ने द्वितीय, बाल वर्ग में बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम अल्मोड़ा ने प्रथम, द्वाराहाट ने द्वितीय, बग्वालीपोखर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विज्ञान प्रदर्शनी में तरुण और किशोर वर्ग में विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा ने प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विवेकानंद और रानीखेत विद्या मंदिर ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। देशभक्ति गीत में तरुण वर्ग में बालिका विद्या मंदिर ने प्रथम, किशोर वर्ग में बाड़ेछीना प्रथम, बाल वर्ग में बालिका विद्या मंदिर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
आशु भाषण प्रतियोगिता में विवेकानंद इंटर कालेज रानीधारा ने तरुण और किशोर वर्ग में प्रथम, बालिका विद्या मंदिर जीवनधाम और द्वाराहाट ने तरुण और किशोर वर्ग में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इससे पहले स्कूल के कोषाध्यक्ष अरुण वर्मा, हेमंत जोशी, दिनेश लाल शाह, मनोहर कोरंगा, प्रधानाचार्य मोहन सिंह रावल ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।