Sat. Nov 16th, 2024

शिक्षा के साथ ही छात्रों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें: डा. संदीप

राजकीय महाविद्यालय डोईवाला का उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. संदीप शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय में शिक्षण प्रणाली और व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने प्राध्यापकों से छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ ही स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित करने को कहा।

मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. संदीप शर्मा पहुंचे। उन्होंने महाविद्यालय के सभी विभागों का निरीक्षण किया। प्राचार्य डॉ. डीसी नैनवाल ने महाविद्यालय से संबंधित सभी जानकारियां डा. संदीप शर्मा को दी और कॉलेज में स्टाफ की कमी एवं अन्य आवश्यकताओं के विषय में भी अवगत कराया। उच्च शिक्षा निदेशक डा. संदीप शर्मा ने महाविद्यालय को हर प्रकार का सहयोग देने का आश्वासन दिया और कहा कि नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप प्रवेश, पाठ्यक्रम एवं शिक्षण कार्य करें। शिक्षण कार्य सबसे महत्वपूर्ण है, इसे रुचिकर ढंग से पढ़ाना आवश्यक है। साथ ही छात्र-छात्राओं को स्वरोजगार के लिए भी प्रेरित करना एवं जीवन मूल्यों के बारे में उन्हें बताना आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *