Fri. Nov 15th, 2024

टी-20 वर्ल्ड कप: दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत, किसे मिलेगा मौका? जानें प्लेइंग-11 को लेकर क्या बोले गावस्कर

आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। भारतीय स्क्वॉड में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक, दोनों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। टीम के एलान के बाद कार्तिक ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की थी और कहा था कि ‘सपने वाकई सच होते हैं’। दरअसल, कार्तिक 2010 के बाद पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। उन्हें चयनकर्ताओं ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया है।

भारतीय टीम को लेकर पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर ने भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि वह वर्ल्ड कप में कार्तिक और पंत दोनों को प्लेइंग-11 में देखना चाहेंगे। इसके पीछे कारण बताते हुए गावस्कर ने कहा- अगर टीम इंडिया यह टूर्नामेंट जीतना चाहती है तो उन्हें रिस्क उठाना पड़ेगा। वर्ल्ड कप में 15 सदस्यीय टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। वहीं, केएल राहुल उपकप्तान हों
गावस्कर ने  कहा- मैं ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को मौका दूंगा। मैं नंबर पांच पर ऋषभ पंत, नंबर छह हार्दिक पांड्या और नंबर सात पर दिनेश कार्तिक को बैटिंग दूंगा। मैं हार्दिक और चार अन्य गेंदबाजी विकल्पों के मैदान पर उतरना चाहूंगा। यदि आप जोखिम नहीं लेते हैं, तो आप कैसे जीतेंगे? आपको सभी विभागों में जोखिम लेने की जरूरत है, तभी आपको इनाम मिल सकता है।
टीम में जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल को भी चुना गया है, जो लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं। एशिया कप से पहले दोनों गेंदबाज चोटिल हो गए थे। इन दोनों की वापसी से  गेंदबाजी विभाग को मजबूती मिली है। गावस्कर को लगता है कि इन दोनों के जुड़ने से बॉलिंग लाइनअप को मजबूती मिलेगी और भारतीय टीम और अच्छी हो जाएगी। गावस्कर ने कहा- यह एक अच्छी टीम है। यह एक संतुलित पक्ष है। विश्व कप जीतने के मामले में हमें उनसे बहुत उम्मीदें हैं।
गावस्कर ने कहा- मुझे लगता है कि भारत टीम में संतुलन के कारण विश्व कप जीत सकता है। एशिया कप में जो हुआ वह वेक अप कॉल था। मुझे उम्मीद है कि यह टीम विश्व कप के साथ वापस आएगी। जो टीम चुनी गई है, हमें उसका समर्थन करना चाहिए। हमें टीम को अपना पूरा समर्थन देना चाहिए।
गावस्कर ने कहा- एशिया कप में हमारी समस्या यह थी कि हमारे पास ऐसे गेंदबाज नहीं थे, जो टोटल डिफेंड कर सकें। अब जब जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल वापस आ गए हैं, तो ये दोनों ऐसे गेंदबाज हैं जो लक्ष्य का बचाव कर सकते हैं और डेथ ओवर्स में रन रोक सकते हैं। यदि आप पहले गेंदबाजी कर रहे हैं, तो वे शुरुआती ओवर्स में घातक साबित हो सकते हैं। इन दोनों के एक साथ आने से टीम मजबूत हुई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *