टी-20 वर्ल्ड कप: दिनेश कार्तिक या ऋषभ पंत, किसे मिलेगा मौका? जानें प्लेइंग-11 को लेकर क्या बोले गावस्कर
आगामी टी-20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया की घोषणा कर दी गई है। भारतीय स्क्वॉड में दो विकेटकीपर बल्लेबाजों को शामिल किया गया है। ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक, दोनों को 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। टीम के एलान के बाद कार्तिक ने सोशल मीडिया पर खुशी जाहिर की थी और कहा था कि ‘सपने वाकई सच होते हैं’। दरअसल, कार्तिक 2010 के बाद पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेलेंगे। उन्हें चयनकर्ताओं ने आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन का इनाम दिया है।
भारतीय टीम को लेकर पूर्व दिग्गज कप्तान सुनील गावस्कर ने भी अपनी राय रखी है। उन्होंने कहा है कि वह वर्ल्ड कप में कार्तिक और पंत दोनों को प्लेइंग-11 में देखना चाहेंगे। इसके पीछे कारण बताते हुए गावस्कर ने कहा- अगर टीम इंडिया यह टूर्नामेंट जीतना चाहती है तो उन्हें रिस्क उठाना पड़ेगा। वर्ल्ड कप में 15 सदस्यीय टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे। वहीं, केएल राहुल उपकप्तान हों
गावस्कर ने कहा- मुझे लगता है कि भारत टीम में संतुलन के कारण विश्व कप जीत सकता है। एशिया कप में जो हुआ वह वेक अप कॉल था। मुझे उम्मीद है कि यह टीम विश्व कप के साथ वापस आएगी। जो टीम चुनी गई है, हमें उसका समर्थन करना चाहिए। हमें टीम को अपना पूरा समर्थन देना चाहिए।