एनआईटी उत्तराखंड में लगेगा सोलर प्लांट : प्रो. अवस्थी
एनआईटी (राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान) उत्तराखंड के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग की ओर से सौर ऊर्जा एवं उसके अनुप्रयोग पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। भारतीय सौर ऊर्जा निगम लिमिटेड नई दिल्ली के प्रबंधक पदम नारायण ने ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत पर व्याख्यान दिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक प्रो. ललित कुमार अवस्थी ने कहा कि पारंपरिक ऊर्जा के साधन धीरे-धीरे समाप्त हो रहे हैं। साथ ही इनके अधिक उपयोग से पर्यावरण पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। प्रो. अवस्थी ने कहा कि उन्होंने संस्थान के परिसर में एक मेगावाट क्षमता का सोलर प्लांट लगाने का लक्ष्य रखा है। मुख्य वक्ता पदम नारायण ने बताया कि भविष्य में कार्बन उत्सर्जन को कम करने और भारत में ऊर्जा की मांग को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा अत्यंत महत्वपूर्ण विकल्प है। डॉ. प्रकाश द्विवेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया