न्यूजीलैंड के पूर्व महान स्पिनर ने बताया- क्यों ऑस्ट्रेलिया में एक्स फैक्टर बन सकते हैं अश्विन, जानें
न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज स्पिनर डेनियल विटोरी को लगता है कि रविचंद्रन अश्विन का कहीं भी तेजी से ढल जाने की क्षमता और ऑस्ट्रेलिया के कंडीशन की जानकारी होना टी-20 वर्ल्ड कप में उनकी मदद कर सकता है। जब तेज और उछाल वाली पिचों की बात आती है, तो स्पिन गेंदबाज उतने प्रभावी नहीं होते हैं। ऐसे में भारत ने अक्तूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए अश्विन, युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल जैसे स्पिनर्स को चुना है। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान विटोरी जो लीजेंड्स क्रिकेट लीग खेलने भारत पहुंचे हैं, उन्होंने कहा कि हम सभी जानते हैं कि अश्विन टेस्ट में असाधारण रहे हैं।