Sat. Nov 16th, 2024

संयुक्त व्यापार मंडल ने दस सदस्यीय स्टेयरिंग कमेटी गठित की

व्यापार मंडल विकासनगर से अलग हुए दूसरे धड़े संयुक्त व्यापार मंडल ने दस सदस्यीय स्टेयरिंग कमेटी गठित करने की घोषणा की है। स्टेयरिंग कमेटी तीस सितंबर तक सदस्यता अभियान चलायेगी। इसमें छोटे, मंझौले तथा व्यापार मंडल से उपेक्षित व्यापारियों को शामिल किया जायेगा। उसके पश्चात संयुक्त व्यापार मंडल की मतदाता सूची तैयार करने के बाद चुनाव संपन्न कराये जाएंगे।

शुक्रवार को विकासनगर के एक रेस्टोरेंट में आयोजित पत्रकार वार्ता में संयुक्त व्यापार मंडल के संस्थापक अरविंद शर्मा और भाष्कर चुग ने दस सदस्यीय स्टेरिंग कमेटी की घोषणा की है। इसमें भास्कर चुग, अरविंद शर्मा, अविनाश बर्मन, मनोज चौधरी, सरदार हरजीत सिंह, रमन ढींगरा, सनी कनौजिया, अनीस उर रहमान, मंगत साहू एवं विजेंद्र वालिया को शामिल किया गया है l बताया कि 30 सितंबर तक स्टेयरिंग कमेटी के सदस्य संयुक्त व्यापार मंडल का सदस्यता अभियान सघन रूप से चलाएंगे। प्रयास करेंगे कि प्रत्येक छोटे और मंझौले व्यापारी के साथ साथ हर उस व्यापारी को संयुक्त व्यापार मंडल का सदस्य बनाया जाए, जो उपेक्षित किया गया है। बताया कि तत्पश्चात संगठन की वोटर लिस्ट तैयार की जाएगी और दशहरे के तुरंत बाद संयुक्त व्यापार मंडल के चुनाव करा लिए जाएंगे । कहा कि किसी भी छोटे बड़े व्यापारी को अन्याय का शिकार नहीं होने दिया जाएगा l आज व्यापारी एकता का दम भरने वाले बड़े-बड़े नामों वाले लोग ही व्यापारियों की एकता को छिन्न-भिन्न करने वाले सिद्ध हो चुके हैं l उन लोगों के हाथ में छोटे और मंझौले व्यापारियों का हित सुरक्षित नहीं है। इस मौके पर सरदार हरजीत सिंह, अनीस उर रहमान, मंगत साहू, सनी कनौजिया, रमन ढींगरा, विजेंद्र वालिया, मनोज चौधरी, अविनाश बर्मन, खुर्शीद अहमद आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *