उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रीयल सर्विसेज का अधिवेश संपंन
उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनीस्ट्रीयल सर्विसेज जनपद शाखा का पंचम द्विवार्षिक अधिवेशन में वक्ताओं ने फैडरेशन की मजबूती पर जोर दिया। इस मौके पर हुए चुनाव में जनपद अध्यक्ष रणजीत सिंह गुंसाई एवं महामंत्री सुखवीर सिंह बिष्ट को चुना गया।
मुख्यालय स्थिति एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित अधिवेशन का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक भरत सिंह चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि जिपं अध्यक्ष सुमंत तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। विधायक चौधरी ने कार्मिकों की विभिन्न मांगों को शासन स्तर पर पैरवी किए जाने की बात कही। साथ ही कार्मिकों का हर स्तर पर सहयोग करने का आश्वासन दिया। फेडरेशन के निर्वतमान अध्यक्ष एमएस पटवाल ने मुख्य अतिथि को 22 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर आवश्यक कार्रवाई किए जाने की मांग की। अधिवेशन फेडरेशन के मंडलीय पर्यवेक्षक एवं अध्यक्ष सीताराम पोखरियाल तथा मतदान की प्रक्रिया मतदान अधिकारी एमएन मैठाणी, एचएस रावत एवं बीएल आर्य की देखरेख में संपन्न हुई।
फेडरेशन की द्विवार्षिक कार्यकारिणी का गठन करते हुए अध्यक्ष एवं महामंत्री के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष सौम्य ढौडियाल, मंत्री संजयसिंह, उपाध्यक्ष अंकित रावत एवं मुक्ता चौहान, कोषाध्यक्ष परिपूर्णानंद अंथवाल, प्रचार मंत्री राहुल गोस्वामी, सांस्कृतिक मंत्री कैलाश चमोला, संप्रेक्षक देवेश देवशाली को चुना गया। कार्यक्रम का संचालन महादेव मैठाणी एवं कुलदीप सिंह भंडारी ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर नरेश भटट, शंकर भटट, कमल सिंह, धंनजय भटट, डीसीएस बिष्ट, दयाल सिंह, आशुतोष बेंजवाल, अरूणा देवी, कमला देवी, राजेश त्रिपाठी, पंकज बुटोला समेत कई कर्मचारी मौजूद थे।