Fri. Nov 15th, 2024

टी20 सीरीज में कोच द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट, सिर्फ सचिन से पीछे होंगे

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का पहला शतक लगाकर फॉर्म में लौटे विराट के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है। कोहली भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। वह अभी इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। विराट के पास टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने का मौका है। अगर विराट तीन मैचों की सीरीज में 207 रन बना लेते हैं तो वह द्रविड़ को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे और सिर्फ सचिन से पीछे रहेंगे।

विराट ने एशिया कप में अपने शतकों का सूखा खत्म किया और अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए। उन्होंने 1020 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया। इससे पहले उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाया था। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली का 71वां शतक था। इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे पहले रिकी पोंटिंग भी 71 शतक लगा चुके हैं।

24 हजार से ज्यादा रन बना चुके हैं विराट
विराट कोहली ने 102 टेस्ट में 8074 रन बनाए हैं। वहीं, 262 वनडे मैचों में उनके बल्ले से 12,344 रन निकले हैं। इसके साथ ही 104 टी20 मैचों में उन्होंने 3584 रन बनाए हैं। कुल मिलाकर विराट ने 468 मैचों में भारत के लिए 53.81 के औसत से 24,002 रन बनाए हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन सबसे आगे हैं। उन्होंने 664 मैचों में 48.52 के औसत से 34, 357 रन बनाए हैं। वहीं, टीम इंडिया के मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ के नाम 605 पारियों में 45.41 के औसत से 24,208 रन हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में भारत का पहला मैच 20 सितंबर को मोहाली में है। वहीं, दूसरा मैच 23 सितंबर को नागपुर और तीसरा मैच 25 सितंबर को हैदराबाद में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *