टी20 सीरीज में कोच द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं विराट, सिर्फ सचिन से पीछे होंगे
अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का पहला शतक लगाकर फॉर्म में लौटे विराट के पास एक खास उपलब्धि हासिल करने का मौका है। कोहली भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। वह अभी इस मामले में तीसरे नंबर पर हैं। विराट के पास टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ने का मौका है। अगर विराट तीन मैचों की सीरीज में 207 रन बना लेते हैं तो वह द्रविड़ को पीछे छोड़कर दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे और सिर्फ सचिन से पीछे रहेंगे।
विराट ने एशिया कप में अपने शतकों का सूखा खत्म किया और अफगानिस्तान के खिलाफ नाबाद 122 रन बनाए। उन्होंने 1020 दिन बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शतक लगाया। इससे पहले उन्होंने नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट में शतक लगाया था। यह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोहली का 71वां शतक था। इसके साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए हैं। उनसे पहले रिकी पोंटिंग भी 71 शतक लगा चुके हैं।