Fri. Nov 15th, 2024

अपने आखिरी एटीपी टूर्नामेंट के लिए लंदन पहुंचे रोजर फेडरर, नडाल-जोकोविच के साथ नजर आएंगे

टेनिस के महान खिलाड़ी रोजर फेडरर ने पिछले हफ्ते संन्यास का एलान किया था। वह लेवर कप टूर्नामेंट के बाद प्रोफेशनल टेनिस को हमेशा के लिए अलविदा कह देंगे। 23 से 25 सितंबर के बीच होने वाले इस एटीपी टूर्नामेंट के लिए फेडरर लंदन पहुंच चुके हैं। 22 सितंबर से फेडरर टीम यूरोप के साथ प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लेंगे। लेवर कप में वह टेनिस के अन्य महान खिलाड़ी राफेल नडाल, नोवाक जोकोविच और एंडी मरे के साथ नजर आएंगे। ये चारों खिलाड़ी टीम यूरोप में हैं। इन चारों को 21वीं सदी का बिग फोर (4) कहा जाता है।

फेडरर ने पिछले हफ्ते संन्यास का एलान किया

फेडरर ने गुरुवार (15 सितंबर) को संन्यास का एलान किया था। फेडरर दुनिया के तीसरे सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीतने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने अपने करियर में कुल 20 ग्रैंड स्लैम जीते। इनमें छह ऑस्ट्रेलियन ओपन, एक फ्रेंच ओपन, आठ विम्बलडन और पांच यूएस ओपन के खिताब शामिल हैं। फेडरर ने इसका एलान करते हुए कहा- मैं 41 साल का हूं। मैंने 24 साल के करियर में 1500 से ज्यादा मैच खेले हैं। टेनिस ने मेरे साथ पहले से कहीं अधिक उदारता से व्यवहार किया है और अब मुझे यह पहचानना होगा कि मेरे प्रतिस्पर्धी करियर को समाप्त करने का समय कब है।
फेडरर ने कहा- अगले हफ्ते लंदन में लेवर कप मेरा अंतिम एटीपी इवेंट होगा। मैं निश्चित रूप से भविष्य में और अधिक टेनिस खेलूंगा, लेकिन यह किसी ग्रैंड स्लैम या किसी टूर पर नहीं होगा। पिछले 24 साल मेरे लिए शानदार रहे हैं। कभी-कभी ऐसा लगता है कि यह 24 साल महज 24 घंटे में ही हुए हैं। यह एक ऐसा अनुभव है, जैसे कि मैंने पूरी जिंदगी जी ली हो। मेरा सौभाग्य है कि मुझे आप जैसे दर्शकों के सामने और 40 अलग-अलग देशों में खेलने का मौका मिला। इस दौरान मैं हंसा हूं और रोया भी हूं, खुशी मिली और दर्द भी मिला, लेकिन मैंने खुद के लिए अच्छा महसूस किया है

टीम यूरोप में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल

टीम यूरोप लेवर कप के 2022 संस्करण के लिए एक ड्रीम लाइन-अप के साथ तैयार है। नडाल, फेडरर, जोकोविच और मरे को विश्व टेनिस के बिग फोर के रूप में जाना जाता है। यह चारों खिलाड़ी 21वीं सदी में अब तक टेनिस में हावी रहे हैं। इन चारों ने मिलकर पिछले 76 ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में से 66 जीते हैं।

नडाल 22 ग्रैंडस्लैम के साथ सूची में सबसे आगे हैं। इसके बाद जोकोविच (21), फेडरर (20) और मरे (3) हैं। 2003 से लेकर अब तक विंबलडन का खिताब इन्हीं चारों में से किसी एक खिलाड़ी ने जीता है। वहीं, इन्हीं चारों में से कोई खिलाड़ी फरवरी 2004 से लेकर फरवरी 2022 के बीच लगातार 18 वर्षों तक एटीपी रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर रहा।

टीम वर्ल्ड में कौन-कौन से खिलाड़ी शामिल

इन चारों के अलावा टीम यूरोप से कैस्पर रूड और स्टेफानोस सितसिपास भी खेलते दिखेंगे। टीम यूरोप की कप्तान पूर्व महान टेनिस खिलाड़ी ब्योर्न बर्ग करते दिखेंगे। वहीं, इस टीम का सामना टीम वर्ल्ड से होगा। टीम वर्ल्ड की कप्तानी पूर्व महान खिलाड़ी जॉन मैकेनरो करेंगे। इस टीम में डिएगो श्वार्ट्जमैन, फेलिक्स ऑगर-अलियासिम, टेलर फ्रिट्ज, एलेक्स डी मिनौर, फ्रांसेस टियाफो, जैक सॉक खेलते दिखेंगे। इटली के मातियो बैरेटनी को टीम यूरोप और टॉमी पॉल को टीम वर्ल्ड में अल्टरनेट के तौर पर शामिल किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *