Fri. Nov 15th, 2024

फॉर्म में वापसी के लिए नए शॉट की प्रैक्टिस कर रहे एरॉन फिंच, नेट्स में स्विच हिट पर लगाए छक्के

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर से हो रही है। पहला मुकाबला मंगलवार को मोहाली में खेला जाएगा। इससे पहले दोनों टीमें जमकर प्रैक्टिस कर रही हैं। दोनों टीमें इस सीरीज को टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के तौर पर देख रही हैं। रविवार को टीम में शामिल किए गए नए ऑलरआउंड टिम डेविड नेट्स में लंबे-लंबे छक्के लगाते दिख रहे थे। वहीं, अब कप्तान एरॉन फिंच की तस्वीरें सामने आई हैं। फिंच नेट्स में जमकर प्रैक्टिस करते हुए दिख रहे हैं।

दरअसल, फिंच पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में हैं और इसी वजह से उन्होंने वनडे फॉर्मेट से संन्यास भी ले लिया था। अब भारत के खिलाफ सीरीज को पूरी तरह से भुनाने के लिए वह प्रैक्टिस सेशन में नए-नए शॉट्स लगाने की कोशिश कर रहे हैं। जो तस्वीर उनकी वायरल हुई है, उसमें वह स्विच हिट पर लंबे-लंबे छक्के लगाते दिख रहे हैं।
दरअसल, फिंच के लिए यह साल कुछ खास नहीं गुजरा है। वह नौ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 30 की औसत और 121.67 के स्ट्राइक रेट से 247 रन बना पाए हैं। पिछले साल फिंच की कई शानदार पारियों की बदौलत ही ऑस्ट्रेलियाई टीम वर्ल्ड कप जीत पाई थी। पिछले साल फिंच ने 17 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 125.07 के स्ट्राइक रेट से 459 रन बनाए थे।

फिंच पर इस साल भी अपनी टीम को चैंपियन बनाने की जिम्मेदारी होगी। हालांकि, फिंच को इस तरह से बल्लेबाजी करता देख फैन्स उन्हें खूब ट्रोल भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा- दाएं हाथ से बल्लेबाजी नहीं हो पा रही और ये बाएं हाथे से खेल रहे। वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा- दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हुए फॉर्म वापस नहीं आ रही तो क्यों न बाएं हाथ से बल्लेबाजी कर लें। एक और यूजर ने लिखा- भुवनेश्वर कुमार का सामना करने के लिए तैयार हो जाएं।
फिंच ने अब तक अपने 11 साल के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 92 मैचों में 35.25 की औसत और 145.29 के स्ट्राइक रेट से 2855 रन बनाए हैं। 172 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। वह 11 बार नॉटआउट रहे हैं। फिंच टी-20 अंतरराष्ट्रीय में दो शतक और 17 अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं सात बार वह शून्य पर आउट हो चुके हैं।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज कब से
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मंगलवार को पहले टी-20 के बाद दूसरा टी-20 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम और तीसरा टी-20 हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेलेगी। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने पहले मैच में पाकिस्तान से 23 अक्तूबर को भिड़ेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *