Fri. Nov 15th, 2024

रोड सेफ्टी सीरीज में सचिन का शानदार लैप शॉट, विपक्षी कप्तान रॉस टेलर भी हुए दीवाने

क्रिकेट की दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में शामिल सचिन तेंदुलकर कई साल पहले ही संन्यास ले चुके हैं, लेकिन सोमवार को एक बार फिर उनकी बल्लेबाजी का जलवा देखने को मिला। चैरिटी और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए आयोजित होने वाली रोड सेफ्टी सीरीज में सचिन ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया। उन्होंने इस मैच में चार बेहतरीन चौके लगाए। इनमें एक शॉट तो ऐसा था कि विपक्षी टीम भी उनकी तारीफ में तालियां बजाने लगी।

सचिन ने रोड सेफ्टी सीरीज के मैच में न्यूजीलैंड की टीम के खिलाफ 19 रन की शानदार पारी खेली। इंडिया लीजेंड के लिए पारी की शुरुआत करते हुए सचिन ने 13 गेंद में 19 रन बनाए। इसमें चार शानदार चौके शामिल थे। अपनी छोटी सी पारी में सचिन ने बैकफुट पंच, पुल शॉट, स्कूप और लैप शॉट खेले। इसके बाद बारिश आ गई और आगे का खेल नहीं हो सका। अगर, बारिश बाधा नहीं बनती तो इंदौर में एक बार फिर सचिन का पुराना रूप दर्शकों को देखने को मिल सकता था।

 

बारिश की वजह से नहीं हो सका मैच
न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और नमन ओझा को 18 रन के स्कोर पर आउट कर दिया। इस समय टीम का स्कोर 32 रन था। इसके बाद सचिन और रैना ने पारी संभाली। दोनों ने तेजी से रन बनाए, लेकिन बारिश की वजह से सिर्फ 5.5 ओवर का खेल हो सका। भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए थे। सचिन के साथ सुरेश रैना नौ रन बनाकर खेल रहे थे। इसके बाद बारिश शुरू हुई और आगे कोई खेल नहीं हो पाया। इसके बाद अंपायरों ने मैच रद्द कर दिया।

सचिन ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच साल 2013 में खेला था। इसी साल उन्होंने आईपीएल से भी संन्यास ले लिया था। हालांकि, रोड सेफ्टी और अन्य सीरीज के जरिए कुछ मैच खेलते रहते हैं। अगर इंदौर में सचिन पुरानी लय में लौटते और बड़ी पारी खेलते तो आज की युवा पीढ़ी को भी क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले तेंदुलकर की बल्लेबाजी का आनंद उठाने का मौका मिलता।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *