Fri. Nov 15th, 2024

सचिन तेंदुलकर के शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं विराट कोहली: रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले रिकी पोंटिंग ने विराट कोहली को लेकर एक बड़ा दावा किया है। एशिया कप से पहले अपने फॉर्म से जूझ रहे कोहली ने जिस तरह से पूरे एशिया कप में बल्लेबाजी की है उसको देखते हुए उनसे सबकी उम्मीदें बढ़ गई हैं। फैंस के अलावा ऑस्ट्रेलिया के इस लीजेंड को भी उम्मीद है कि कोहली सचिन के 100 इंटरनेशनल शतकों के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ सकते हैं। फिलहाल कोहली 71 इंटरनेशनल शतक के साथ इस मामले में सचिन के बाद पोंटिंग के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

उन्होंने 3 साल के लंबे अंतराल के बाद एशिया कप के सुपर 4 के आखिरी मुकाबले में अपनी 71वीं सेंचुरी पूरी की थी। उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 61 गेंदों पर 122 रन की विस्फोटक पारी खेली थी। उनके फॉर्म को देखते हुए रिकी पोंटिंग ने आइसीसी रिव्यू के लेटेस्ट एपिसोड में अपनी प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा कि ‘उनके 71वें शतक का इंतजार थोड़ा लंबा जरूर था लेकिन वह स्वभाविक तौर पर ऑल टाइम फेवरेट हैं और अभी भी उनका करियर बहुत बचा है। रन के साथ उनको देखना अच्छा था

जब पोंटिंग से कोहली को लेकर यह सवाल किया गया कि क्या वह सचिन के शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं तो उन्होंने कहा ‘यदि आप 3 साल पहले यह सवाल करते तो मैं हां कहता लेकिन तथ्य यह है कि यह जितना धीमा हो गया है। हाँ, मुझे अभी भी लगता है कि उसके लिए यह संभव है, इसमें कोई संदेह नहीं है।

मुझे लगता है कि आगे उसके पास कई साल हैं लेकिन अभी भी 30 शतक पीछे है जोकि बहुत होता है। यदि वह हर साल 5 या 6 टेस्ट शतक लगाए तो यह संभव है। अगर आप इसमें वनडे क्रिकेट और कुछ टी20 भी जोड़ लें तो फिर और भी अच्छा। विराट के लिए आप ना नहीं कह सकते हैं क्योंकि आप जानते हैं कि वह सफलता के लिए कितने भूखे हैं।’

20 सितंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में एकबार फिर से विराट कोहली मैदान में होंगे और फैंस को उम्मीद होगी की वह एशिया कप के फॉर्म को यहां भी जारी रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *