अर्जुन दूसरे और प्रगनाननंदा चौथे स्थान पर पहुंचे, मैग्नस कार्लसन पहले स्थान पर
भारत के ग्रैंडमास्टर अर्जुन इरिगियासी और आर प्रज्ञानानंद 12 दौर के बाद जूलियस बेहर जनरेशन कप ऑनलाइन रेपिड शतरंज टूर्नामेंट में दूसरे और चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन 25 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। चीन के क्वांग लीम ली 20 अंक लेकर तीसरे स्थान पर हैं। अर्जुन के 24 और प्रज्ञानानंद के 19 अंक हैं।
19 वर्षीय अर्जुन ने तीसरे दिन की शुरुआत यूक्रेन के वेसली इवांचुक को हराकर की। हालांकि, दसवें दौर में वह पोलैंड के जोन क्रिजिस्टोफ डूडा से हार गए। इसके बाद इस्राइल के बॉरिस गेलफांड के खिलाफ 11वें दौर का मैच ड्रॉ खेला। 12वें दौर में अर्जुन ने अमेरिका के क्रिस्टोफर यू को हराया। वहीं, 17 वर्षीय प्रज्ञानानंद ने तीसरे दिन चार ड्रॉ बाजी खेलीं। एक अन्य भारतीय बी अधिबान 8 अंक के साथ 15वें स्थान पर हैं। अभी तीन दौर बाकी हैं। 16 खिलाड़ियों में से शीर्ष आठ खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करेंगे।