आप लोगों को यह नहीं कह सकते कि आप ओपनर हैं या फिनिशर हैं: संजू सैमसन
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप टीम में संजू सैमसन को मौका नहीं मिला है। टीम के सेलेक्शन के बाद कुछ लोगों ने इस पर सवाल भी खड़े किए थे कि आखिर क्यों संजू सैमसन को मौका नहीं मिला। संजू सैमसन ने बात करते हुए कहा है कि पिछले कुछ वर्षों में जिस तरह की क्रिकेट उन्होंने खेली है उसको देखते हुए कोई उन्हें वन डायमेंशनल खिलाड़ी नहीं कह सकता। उनका मानना है कि टीम इंडिया में जगह बनाना अभी सबसे बड़ी चुनौती है क्योंकि टीम इंडिया में खिलाड़ियों की क्वालिटी दिन ब दिन बढ़ती जा रही है।
उन्होंन कहा कि मैंने पिछले कुछ सालों में किसी भी स्पॉट में बल्लेबाजी करने के लिए खुद को तैयार किया है और मुझे भरोसा है कि मैं किसी भी क्रम में बल्लेबाजी कर सकता हूं। सैमसन को भरोसा है कि सफल होने के लिए आपको फ्लेक्सिबल होना पड़ेगा। आप अपने लिए कोई स्पॉट फिक्स नहीं कर सकते हैं। आप लोगों को यह नहीं कह सकते हैं कि आप ओपनर हैं या फिनिशर हैं। पिछले 3-4 सालों में मैंने अलग-अलग रोल में बल्लेबाजी की है जो मेरे खेल में एक नए डायमेंशन को जोड़ता है।