उमेश यादव के खेलने पर सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल, कहा- टीम मैनेजमेंट से पूछा जाना चाहिए
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में हार से टीम इंडिया के सामने कई सवाल खड़े हो गए हैं। चाहे वो पंत और कार्तिक को अंतिम ग्यारह में शामिल करने की बात हो या फिर डेथ बॉलिंग को लेकर चिंता, ये वो चीजें हैं जिनसे टीम को पार पाना होगा। नागपुर में होने वाला दूसरा मैच टीम इंडिया के जरूरी है क्योंकि एक हार से टीम इस सीरीज को गंवा देगी। इससे पहले टीम के प्लेइंग इलेवन खासतौर से गेंदबाजी क्रम को लेकर खासी चर्चाएं हो रही है।
पहले मैच में टीम इंडिया ने उमेश यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था जो 3 साल बाद टी20 में वापसी कर रहे थे। उन्हें दीपक चाहर के स्थान पर अंतिम ग्यारह में तरजीह दी गई थी। इसको लेकर भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने सवाल उठाया है। हालांकि उस मैच में उमेश ने केवल 2 ओवर की गेंदबाजी की थी और 2 विकेट झटके थे।
गावस्कर ने बात करते हुए कहा है कि यह टीम मैनेडमेंट के लिए सोचने का विषय है कि आखिर वह उमेश यादव को लेकर क्या सोचते हैं जो रिजर्व खिलाड़ियो की सूची में नहीं हैं। दीपक चाहर भी इंजरी से लौटे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ल्ड कप जैसे बड़े टुर्नामेंट में आपको पूरी तैयारी के साथ उतरना चाहिए। यदि आप दीपक चाहर को मौका नहीं देंगे और ऑस्ट्रेलिया में कोई अचानक इंजर्ड हो जाएगा तो मुश्किल होगी क्योंकि उस वक्त चाहर रिदम में नहीं होंगे।
उन्होंने ये वो सवाल हैं जिसको लेकर मैनेजमेंट से सवाल पूछे जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि अगले प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को लेकर सवाल किया जाना चाहिए कि आखिर क्यों उन्होंने उमेश यादव को चुना और दीपक चाहर को नहीं। जब तक चाहर को कोई चोट नहीं हो हमें इस बारे में पता भी नहीं।
सीरीज का दूसरा मैच विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम नागपुर में खेला जाएगा। इस मैच में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय मानी जा रही है जो इंजरी के बाद पहली बार मैदान में नजर आएंगे।