प्रतिभा दिवस में बच्चों ने दिखाया हुनर
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) देहरादून की ओर से बुधवार को कैंट इंटर कॉलेज में जनपद स्तरीय प्रतिभा दिवस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालयों में डेढ़ सौ से अधिक नौनिहालों ने भाग लेकर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। सभी प्रतिभागियों को डायट की ओर से पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम की समन्वयक ऋतु कुकरेती ने कहा कि ग्रामीण स्तर के नौनिहालों को मंच प्रदान करने के लिए प्रतिभा दिवस आयोजित किया जाता है। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में एक ही मंच पर नौनिहालों को अपनी प्रतिभाओं का प्रदर्शन करने का मौका मिलता है। साथ ही शिक्षकों को बच्चों की रुचि का पता चलता है, जिसके अनुसार उनके भविष्य की राह तय की जाती है। डायट प्रवक्ता ममता राणा ने कहा कि समावेशी माहौल में बच्चों को अपना हुनर दिखाने का अवसर दिया जाना जरूरी है। इससे बचपन से ही उनमें आत्मविश्वास का संचार होता है। चित्रकला में स्नेहा, क्राफ्ट में परिधि, निबंध लेखन में निखिल, सुलेख में माही, लोकगीत में संजना, लोकनृत्य में संजना चौहान प्रथम रहे। इस दौरान प्रधानाचार्य सुधा बड़थ्वाल, शालिनी गुप्ता, मृणाल सनवाल, कृष्णा बहुगुणा, पूर्णिमा राणा, मोहन लाल शर्मा मौजूद रहे।