तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन, खिलाड़ियों को नवाजा
आरजेके फाउंडेशन द्वारा भल्ला कालेज स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन बुधवार देर शाम को हो गया। इस मौके पर अखाड़ा परिषद अध्यक्ष और निरजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी, श्री अखंड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक, ज्ञानेश अग्रवाल, प्रमोद चांदरूकर, राजेंद्र तोमर, आरजेके फांउडेशन के डायरेक्टर रमेश प्रसाद, कुलदीप चैहान, जितेंद्र वोरा, रोहित शर्मा, नरेश चैहान, पंकज निगम, चंद्रकांत शर्मा, पंडित पवन कृष्ण शास्त्री, सतीश जोशी, राधे आदि ने सीनियर व सब जूनियर विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर और कांस्य पदक प्रदान किए।
आरजेके फांउडेशन के डायरेक्टर रमेश प्रसाद व जितेंद्र वोरा, कुलदीप चैहान ने कहा कि उत्तराखण्ड में पहली बार आयोजित की गयी राष्ट्रीय स्तर की तीरंदाजी प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के 400 से अधिक खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।