जखोली तहसील प्रशासन ने बाजार में चलाया स्वच्छता अभियान
स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा है पखवाड़े के तहत तहसील प्रशासन ने एसडीएम जखोली परमानन्द राम के नेतृत्व में ब्लाक मुख्यालय और मयाली बाजार में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया है।
इस दौरान उन्होंने तहसील स्टाप और व्यापार मंडल जखोली और मयाली के साथ मिलकर तहसील प्रांगण के साथ ही मुख्य बाजार और मयाली बाजार में आसपास के क्षेत्रों में सफाई की है। इस अवसर पर एसडीएम परमानन्द राम, तहसीलदार राम किशोर ध्यानी, व्यापार संघ मयाली अध्यक्ष प्रेम प्रकाश कोठारी, हर्षवर्धन नैथानी, महावीर पंवार, मनवर भंडारी, भगवान सिंह रावत, संजीव आर्य आदि ने कूड़ा और पॉलीथिन एकत्र कर उसका निस्तारण किया। तहसील परिसर से शुरू हुए स्वच्छता अभियान के तहत एसडीएम परमानन्द राम ने जगह-जगह पड़े कूड़ा, प्लास्टिक को सड़क से उठाकर अभियान के लिए लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने व्यापारियों व अन्य लोगों से आसपास पड़े कचरे, प्लास्टिक को पूर्णत: नष्ट करने की हिदायत दी है।