बौद्धिक प्रतियोगिताओं में नौनिहालों ने दिखाया हुनर
समग्र शिक्षा अभियान के तहत शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय डाकपत्थर में ब्लॉक क्रीड़ा प्रतियोगिता का प्रथम चरण संपन्न हुआ। पहले चरण बौद्धिक प्रतियोगिताएं संपन्न कराई गई।
प्रतियोगिता का उद्घाटन जूनियर हाईस्कूल के शिक्षक संघ प्रांतीय उपाध्यक्ष अनंत सोलंकी और ब्लॉक अध्यक्ष दुर्गा चौहान ने किया। प्रांतीय उपाध्यक्ष ने प्रतिभागियों को अपने बौद्धिक कौशल का सर्वक्षेष्ठ प्रदर्शन करने की नसीहत दी। प्रतियोगिता के तहत हिन्दी सुलेख प्राथमिक वर्ग में राहिनी विकासनगर प्रथम, आशीष बोरोटीवाला द्वितीय, करण बोरोटीवाला तृतीय, अंग्रेजी सुलेख में अंकित लांघा प्रथम, ऋति़क बोरोटीवाला द्वितीय, खुशबू बाड़वाला तृतीय स्थान पर रहीं। मानचित्र प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में इशिका रुद्रपुर प्रथम, अंतरा धर्मावाला द्वितीय, लक्ष्य हरर्बटपुर तृतीय, जूनियर वर्ग में अभय रुद्रपुर प्रथम, नीलम बाड़वाला द्वितीय, अनुष्का होरावाला तृतीय स्थान पर रहीं। जूनियर वर्ग हिन्दी सुलेख में प्रियांशी रुद्रपुर प्रथम, प्रीती लांघा द्वितीय, अर्चना बोरोटीवाला तृतीय, सुलेख अंग्रेजी में प्रियांशी रुद्रपुर प्रथम, शानू बोरोटीवाला द्वितीय, रीनी तोमर लांघा तृतीय स्थान पर रहे। गोला फेंक में शिवानी बाड़वाला प्रथम, माही बाड़वाला द्वितीय, नेहा विकासनगर तृतीय स्थान पर रहीं। बालक वर्ग में नवीन चौहान विकासनगर प्रथम, रविन्द्र बाड़वाला द्वितीय, सोहिल धर्मावाला तृतीय स्थान पर रहे। लोक नृत्य प्रतियोगिता प्राथमिक वर्ग में जीवनगढ़ संकुल प्रथम, बाड़वाला संकुल द्वितीय, जूनियर वर्ग मे बाड़वाला संकुल प्रथम, विकासनगर दूसरे स्थान पर रहे। इस दौरान ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक रणवीर तोमर, मो. इरशाद, मधु पटवाल, कमल सुयाल, सूरज मंद्रवाल, लेखराज तोमर, कुलदीप तोमर, सरिता रानी, सुषमा रानी, किरन रावत, अनिता बिष्ट आदि मौजूद रहे।