अल्मोडा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लि. की 31वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक
अल्मोड़ा। अल्मोड़ा अर्बन को-आपरेटिव बैंक लि. की मिलम सभागार में हुई 31वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक को संबोधित करते हुए बैंक के सचिव और महाप्रबंधक पीसी तिवारी ने बताया कि वर्ष 2021-22 में बैंक का शुद्ध लाभ 16.64 करोड़ रहा। बैंक की कार्यशील पूंजी में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 137.68 करोड़ की वृद्धि हुई है, जो अब बढ़कर 3655.85 करोड़ हो गई है। बैंक प्रबंधन ने अपने अंश धारकों को 10 फीसदी की दर से लाभांश देने का निर्णय भी लिया है। वर्ष 2023 तक बैंक ने अपना कार्य व्यवसाय पांच हजार करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है।
महाप्रबंधक तिवारी ने बताया कि बैंक के निक्षेपों में पिछले वर्ष की तुलना में 94.27 करोड़ की वृद्धि हुई हुई है जो अब 3032.89 करोड़ हो गई है। ऋण और अग्रिमों में गत वर्ष की तुलना में बैंक ने अधिक ऋण वितरित करने के बावजूद अच्छी वसूली की है। जिसमें 66.54 करोड़ की वृद्धि होकर 1299.20 करोड़ का ऋण लगा रहा।
बैंक की निजी पूंजी 536.35 करोड़ हो गई है। बैंक का नैट एनपीए शून्य है। बैंक ने 31 मार्च 2022 तक 1679.28 करोड़ की धनराशि सरकारी प्रतिभूतियों में आरबीआई के पास विनियोजित की हैं। बैंक ने अपने कुल ऋण का लभगभ 58.80 प्रतिशत प्राथमिकता प्राप्त क्षेत्र को वितरित कर देश की प्रगति में सराहनीय योगदान दिया है। उन्होंने बताया कि बैंक ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में 17.04 करोड़ का अग्रिम आयकर जमा किया है। बैंक उत्तराखंड में 50 शाखाओं और 26 एटीएम से ग्राहकों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
उन्होंने बताया कि बैंक उत्तराखंड का प्रथम सहकारी क्षेत्र का बैंक है जो भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) का प्रत्यक्ष सदस्य है। बैंक उपभोक्ताओं को आधुनिक बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष सीए महेंद्र चंद्र जोशी ने किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले बैंक के अधिकारियों और कार्मिकों को सम्मानित भी किया गया। संचालन उप महाप्रबंधक बीएस मेहता ने किया। वहां पर बैंक उपाध्यक्ष डॉ. वसुधा पंत, संचालक सुरेंद्र प्रसाद, सुजाता गुलाटी, विनय टंडन, सीए दिनेश चद्र और गगनदीप सहदेव, प्रकाश पेटशाली, गिरीश धवन, प्रकाश पांडे, हरीश पाठक आदि थे