24 सितंबर को बहुउद्देशीय शिविर:काम की खबर
शनिवार को विकासखण्ड प्रतापनगर के राप्रावि रैका में बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा। यह जानकारी देते हुए सीडीओ मनीष कुमार ने बताया कि शिविर सुबह 11 बजे से शुरू किया जायेगा। शिविर में केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ देने के साथ विभिन्न पेंशन योजनाओ के लिए आवेदन, वैक्सीनेशन और विभिन्न प्रमाण पत्रों को बनाने का काम मौके पर ही किया जायेगा। आम लोगों की शिकायतों का भी निस्तारण किया जायेगा।