अर्बन बैंक ने ऋण वितरण में रखा दो हजार लाख वृद्धि का लक्ष्य
काशीपुर। काशीपुर अर्बन कोऑपरेटिव बैंक की वार्षिक आमसभा (एजीएम) में बैंक ऋण वितरण में 20 करोड़ रुपये की वृद्धि का लक्ष्य रखा गया। बाजपुर रोड स्थित एक होटल में हुई बैंक की एजीएम में वर्ष 2021-22 का प्रत्यावेदन प्रस्तुत किया गया। इसमें बताया कि 31 मार्च 2022 तक बैंक का कुल जमा बाइस हजार एक सौ पांच लाख, कुल ऋण वितरण बारह हजार छह सौ इकतालीस लाख, कार्यशील पूंजी चौबीस हजार सात सौ इक्यानवे लाख रुपये रही।
एजीएम में आगामी वर्ष के लिए निक्षेपों पर 25 करोड़ रुपये और ऋण वितरण में 20 करोड़ रुपये की वृद्धि का लक्ष्य रखा गया है। पीसीयू के अध्यक्ष राम मेहरोत्रा ने बैंक के लिए उत्कृष्ट कार्य करने पर शाखा प्रबंधक ब्रह्मपाल सिंह, सुधांशु वर्मा को पुरस्कृत किया। बैंक के पूर्व सचिव जीवन तिवारी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। बैंक के सचिव अनिल पंत ने प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान बैंक के अध्यक्ष अजय टंडन, ईश्वर गुप्ता, देवेंद्र सिंह, सौरभ अग्रवाल, हरीश कुमार सिंह, अजय शर्मा, मनोज अग्रवाल, जितेंद्र, आशीष, अनुराधा, अलका, रेनू समेत बैंक मुख्यालय के प्रबंधक राजीव मेहरोत्रा, अजय गर्ग आदि थे