निरीक्षण:जिला प्रमुख ने लम्पी बीमारी को लेकर किया आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण
बनेठा जिला प्रमुख सरोज बंसल ने लम्पी बीमारी को लेकर कस्बे में स्थित आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया। पशु चिकित्साधिकारी डाॅ. छोटू लाल बैरवा को लंबी बीमारी से ग्रसित गायों की उचित देखभाल कर आवश्यक दवाइयां देने के निर्देश दिए। जिला प्रमुख ने पशु चिकित्सालय का भी निरीक्षण किया तथा पशु चिकित्सालय में नियुक्त कार्मिकों को लम्पी बीमारी से ग्रसित गौ माता की उचित देखभाल कर उनका इलाज करने के निर्देश दिए। राजीव गांधी सेवा केंद्र में ग्रामीणों की जनसुनवाई की जिसमें ग्रामीणों द्वारा कस्बे में सीएचसी अस्पताल होने के बाद भी डॉक्टरों के नहीं मिलने की शिकायत जिला प्रमुख से की गई। ग्राम विकास अधिकारी के नहीं मिलने से ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में हस्ताक्षर करवाने के लिए परेशानी, गौ सेवा दल के सदस्यों द्वारा कस्बे में गोशाला बनवाने की मांग की।
टोंक मार्ग स्थित नागों नाले की पुलिया बनवाने की मांग करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिनों में हर बार कई दिनों तक नाला उफान पर रहने से 2 दर्जन से अधिक गांवों के लोगों का आवागमन बंद रहता है। जिला प्रमुख ने सानिवि के अधिकारियों से बैठक कर उचित समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस माैके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश बंसल, सरपंच सुभद्रा मीणा, पंस सदस्य नरेंद्र सैनी, वार्ड पंच मोहन लाल सैनी, यश करण सैनी, बबिता, रूकसाना, ललित जैन, लोकेश कुमार, सागर नामा सहित कई सदस्य उपस्थित थे