प्रेरक नाटकों के जरिए कुरीतियों पर एनएसएस स्वयंसेवियों ने किया प्रहार
रानीखेत (अल्मोड़ा)। एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) दिवस के मौके पर यहां मिशन इंटर कालेज में भी एनएसएस इकाई की तरफ से कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। प्रेरक नाटकों के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों पर कड़ा प्रहार किया गया। कार्यक्रम अधिकारी एमके जोजफ ने एनएसएस की स्थापना तथा उद्देश्य बताए। इससे पूर्व मुख्य अतिथि पीजी कालेज के बीए संकाय के विभागाध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने कहा कि एनएसएस समाजसेवा का उचित माध्यम है।
प्रधानाचार्य सुनील मसीह ने भी स्वयंसेवियों से समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। संचालन वैष्णवी चौहान और भाष्कर कुमार ने किया। यहां सुरेंद्र सिंह नेगी, मनीष जौन, मीनाक्षी राजीव, विनय कुमार सिंह, भावना कपिल आदि थे।
वहीं, पीजी कॉलेज में स्थापना दिवस पर एनसीसी और एनएसएस की संयुक्त पहल पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्धाटन प्राचार्य प्रो. पुष्पेश पांडे ने किया। शिविर में कुल 20 यूनिट रक्तदान किया। रक्तदान में राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के वरिष्ठ पैथालॉजिस्ट डॉ. एसके दीक्षित और उनकी टीम ने सहयोग किया।
शिविर में एनसीसी 24 यूके गर्ल्स बटालियन की प्रभारी डा. रूपा आर्या, 79 बटालियन के प्रभारी डॉ. शंकर कुमार, एनएसएस समन्वयक डॉ. अभिमन्यु कुमार आदि ने भी सहयोग किया। राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज रानीखेत में एनएसएस स्थापना दिवस के कार्यक्रमों का उद्घाटन प्रधानाचार्या बिशौला देवी और पीटीए अध्यक्ष ललित मोहन ने किया। छात्राओं कार्यक्रम अधिकारी बिंदु कोहली के निर्देशन में स्वच्छता अभियान चलाया।