सुरेंद्र सिंह रावत अध्यक्ष व देवानंद बने महामंत्री
सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियंस(सीटू) के छटवे जिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सीटू से जुड़े हुए विभिन्न कर्मचारी संगठनों ने भी हिस्सा लिया। सम्मेलन में सीटू की नई जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया।
रविवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित जिला सम्मेलन में सीटू के राज्यमहामंत्री महेंद्र जखमोला ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के इशारे पर काम कर करते हुए मजदूरों के लिए बनाए गए कानूनो को समाप्त कर रही है और ट्रेड यूनियनो के अधिकारों पर हमला करते हुए हड़ताल के अधिकार को छीनने का काम कर रही है। कहा कि ठेकाकरण के माध्यम से अल्पवेतनभोगी कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है उन्हें समान कार्य के लिए समान वेतन भी नहीं दिया जा रहा है। कहा कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ संगठित होकर संयुक्त संघर्ष तेज करना होगा। इस दौरान सर्वसम्मति से सीटू की नई कार्यकारिणी का गठन करते हुए सुरेंद्र सिंह रावत को अध्यक्ष, रोशनी बिष्ट व महावीर सिंह रावत को उपाध्यक्ष, देवानंद नौटियाल महामंत्री,ऐश्वर्या जुयाल, नीमा रावत, महेश जोशी व विनय प्रकाश को सचिव जबकि टीकाप्रसाद पोखरियाल कोषाध्यक्ष चुने गए।