Fri. Nov 15th, 2024

टीबी अस्पताल शिफ्टिंग कल:सात दिन में डाइट रोड स्थित एएनएम सेंटर में शुरू होगा टीबी अस्पताल, शिफ्टिंग कल से

टोंक जिले के एक मात्र टीबी अस्पताल में भरे पानी, उग रही गाजर घास व जर्जर भवन से कार्मिकों व मरीजों की पीड़ा को देखते हुए प्रशासन ने अब टीबी अस्पताल डाइट रोड स्थित खाली पड़े एएनएम सेंटर में संचालित किए जाने का निर्णय किया है। इसको लेकर कलेक्टर चिन्मयी गोपाल ने भी टीबी अस्पताल नए भवन में अस्थायी रूप से संचालित किए जाने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसको लेकर जिला क्षय रोग निवारण अधिकारी डॉ. हिमांशु मित्तल ने सीएमएचओ डॉ. देवप्राज मीणा से को पत्र लिखा था। पत्रावली कलेक्टर तक पहुंचने पर उन्होंने सीएमएचओ कार्यालय के अधीन डाइट रोड पर खाली पड़े एएनएम सेंटर में संचालित किए जाने की स्वीकृति प्रदान की। पुरानी टोंक क्षेत्र स्थित जैन नसिया के पास टीबी अस्पताल संचालित है।

मार्ग व परिसर में चारों ओर बारिश का पानी भरा होने से चिकित्साकर्मी व मरीज दो किमी की फेरी लगाकर अस्पताल पहुंचने पर िववश है। परिसर में भरा पानी व उगी गाजर घास मलेरिया व डेंगू आदि बीमारियों को न्योता दे रहा है। इसमें रोजाना करीब 30 से 35 मरीजों का आउटडोर रहता है। इसके साथ ही औसतन 40 रोगियों की जांच व 10 रोगियों के एक्स-रे होते आए है। बारिश के चलते पास ही बनी नाडी का पानी परिसर व मुख्य मार्ग में भर गया। पुराना व जर्जर होने से भवन की छत भी मामूली बारिश में ही टपकने लगती है। देखने पर अस्पताल तालाब के समान नजर आता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *