Fri. Nov 15th, 2024

जडेजा ने की विराट कोहली की तारीफ, दुनिया का सर्वश्रेष्ठ चेज मास्टर बताया, कहा- उनका कोई जवाब नहीं

एशिया कप से फॉर्म में लौटे विराट कोहली लगातार रन बनाने लगे हैं। उनके बल्ले से एशिया कप में एक शतक और दो अर्धशतक निकले थे। उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले में विराट ने 48 गेंद पर 63 रन बनाए थे। भारत के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा ने उनकी जमकर तारीफ की है। उन्होंने कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ चेज मास्टर बताया है। जडेजा ने कहा है कि कोहली का कोई जवाब नहीं है।

कोहली की वापसी पर जडेजा ने कहा, ”यह टीम इंडिया के लिए महत्वपूर्ण है। कोहली के आसपास चीजें अब बदल चुकी हैं। इससे उनका काम आसान हो गया है। विराट टीम को जो मजबूती प्रदान करते हैं। वह हमेशा से ज्यादा महत्वपूर्ण है। कोहली चेज मास्टर हैं। वह खेल की गति को अच्छी तरह समझते हैं।”

‘कोहली जैसी निरंतरता किसी में नहीं’
जडेजा ने यह भी कहा, “भले ही विराट का स्ट्राइक रेट ज्यादा नहीं होता, लेकिन उनकी निरंतरता बहुमूल्य है। दुनिया में किसी अन्य क्रिकेट के पास विराट जैसी निरंतरता नहीं है। वह पिछले 10, 12, 15 सालों से ऐसा करते आ रहे हैं। वह आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।” विराट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। वनडे सीरीज में उनके साथ-साथ टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुने गए खिलाड़ियों को आराम दिए जाने की संभावना है।

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए आखिरी सीरीज
टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके अलावा तीन वनडे मैच भी खेले जाएंगे, लेकिन सबकी नजर टी20 सीरीज पर होगी। अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है। उसकी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए भारत के पास यह आखिरी सीरीज है।

टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, शाहबाज अहमद, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *