एनसीसी कैडेटों ने सफाई अभियान चलाया
केएलडीएवी पीजी कॉलेज के एनसीसी कैडेटों ने पुनीत सागर अभियान के तहत गंगा सफाई का कार्य किया। वाहिनी के कमान अधिकारी कर्नल राजेंद्र सिंह ने गंगा सफाई कार्यक्रम में प्रतिभाग करने आए 75 एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए प्लास्टिक के बैग, प्लास्टिक के डिब्बे आदि का इस्तेमाल न करने व गंगा को दूषित न करने की शपथ दिलाई। एनसीसी कैडेट को सफाई कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मेयर गौरव गोयल ने कहा कि सफाई कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कमान अधिकारी व मेयर ने सोलानी पार्क में पौधरोपण भी किया। कार्यक्रम के संयोजक केएलडीएवी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी डॉ. नवीन कुमार ने अभियान को लेकर जानकारी दी। कार्यक्रम में वाहिनी के कार्यालय अधीक्षक ट्रेनिंग रवि कपूर, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, हवलदार गजेंद्र सिंह, विमल, पुरुषोत्तम, कैडेट प्रियांशी, अभिषेक, श्रेयस मलिक, शिवम, राहुल, श्रेया, विदुषी, संस्कृति आदि मौजूद रहे ।