Fri. Nov 15th, 2024

डेंगू को लेकर छात्रों को जागरूक करें स्कूल

सीएमओ डॉ. मनोज उप्रेती की ओर से मुख्य शिक्षा अधिकारी को पत्र जारी किया गया है। इसके तहत समस्त स्कूलों में डेंगू को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन करवाने के निर्देश दिए गए हैं।

स्कूलों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है कि समस्त छात्र फुल पैंट और पूरी आस्तीन की कमीज पहनकर ही स्कूल आएं। छात्रों को डेंगू का लार्वा पनपने और उसके खात्मे के तौर तरीकों के बारे में विस्तार से जानकारी दें। उन्होंने बताएं कि घर के आसपास कहीं भी बारिश का पानी एकत्रित नहीं होने दें। ऐसे कपड़ें पहनें जो शरीर को ज्यादा से ज्यादा ढककर रखें। सीएमओ ने लोगों से अपील की है कि बुखार सरदर्द, बदन दर्द, जोड़ों में दर्द या डेंगू का कोई भी लक्षण पाए जाने पर नजदीकी अस्पताल में चेक अप करवाएं और स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी जरूर दें। ताकि डेंगू नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाए जा सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *