Wed. Apr 30th, 2025

सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर किया जागरूक

नगर पालिका ने नगर क्षेत्र में विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं के माध्यम से सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने के लिए जन जागरूकता रैली व सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रीकरण कार्यक्रम चलाया गया।

कार्यक्रम में पालिका अध्यक्ष सीमा कृषाली व ईओ विनोद लाल शाह ने विद्यालय के बच्चों को सिंगल यूज प्लास्टिक प्रयोग न करने की शपथ भी दिलाई। कार्यक्रम में जन जागरूकता के लिए पालिका कार्यालय से बच्चों की मानव श्रृंखला बनाकर बोराड़ी क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके साथ ही पालिका ने ओपन मार्केट बोराड़ी एवं मेन मार्केट में जज ममता पंत की उपस्थिति में प्लास्टिक एकत्रीकरण कार्यक्रम संपन्न करवाया। जिसमें पालिका सभासद उर्मिला राणा व ज्योति डोभाल ने उपस्थिति में सभी व्यापारियों को सिंगल यूज प्लास्टिक महादान कार्यक्रम के साथ-साथ सिंगल यूज प्लास्टिक को प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया।

व्यापारियों से अपील की गई कि व्यापारी सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री पालिका में जमा करवा दें। उसके पश्चात जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं पालिका संयुक्त रुप से छापेमारी कार्यवाही के साथ-साथ अर्थदंड वसूल किए जाने की कार्रवाई शुरू करेगी। कार्यक्रम में सफाई निरीक्षक प्रीतम सिंह नेगी, आशीष तोपवाल, पालिका के वरिष्ठ कर्मचारी दिनेश कृषाली, गंभीर सिंह कंडवाल, शिव सिंह सजवान, परमवीर सिंह चौहान, पूर्ण सिंह राणा आदि ने भी सहयोग दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *