ह्रदय संबंधी बीमारियों पर मिलेगा उपचार
नैनीताल। हृदय संबंधी बीमारी से ग्रसित लोगों को उपचार के लिए अब हल्द्वानी समेत प्राइवेट अस्पतालों का रुख नहीं करना पड़ेगा। हृदय संबंधी रोग से ग्रसित लोगों को अपने निकाल के जिला अस्पताल बीडी पांडे बेहतर और सस्ता उपचार मिलना शुरू हो गया है।
बीडी पांडे अस्पताल के फिजीशियन डॉ. एमएस दुग्ताल ने बताया की अस्पताल में हृदय रोग से संबंधित डॉक्टर ना होने के चलते उन्हें स्वास्थ्य निदेशालय के निर्देश पर ऋषिकेश एम्स में कार्डियोलॉजी की बीमारियों के उपचार के लिए 16 दिन ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था। जहां पर एम्स के डॉक्टरों ने हार्टअटैक आने, हार्ट की नली में ब्लॉकेज होने पर उसके उपचार संबंधी प्रशिक्षण दिया गया। ऋषिकेश एम्स में आयोजित 16 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिसमें प्रदेश भर से कई अन्य डॉक्टर आए थे। जिनको कार्डियोलॉजी संबंधित बीमारी के उपचार के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। बताते चलें कि बीडी पांडे अस्पताल से 30 जून को हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. केबी जोशी सेवानिवृत्त हुए थे। जिसके बाद से अस्पताल में कार्डियोलॉजिस्ट का पद रिक्त चल रहा था। जिस वजह से अस्पताल आने वाले हृदय संबंधी रोगों के मरीजों को हल्द्वानी समेत अन्य अस्पतालों की तरफ रुख करना पड़ा था।