चकराता में खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ
चकराता कैण्ट इण्टर कालेज के मैदान में विकासखण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी। चकराता ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र एवं छात्राओं ने प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
प्राथमिक एवं जूनियर वर्ग में उत्साहवर्धन एवं खेल का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी पूजा नेगी दानू एवं कैण्ट इण्टर कालेज की प्रधानाचार्या सुधा बड़थ्वाल ने किया। विभिन्न विद्यालयों से आए सभी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। जिसमें विभिन्न विधालयों के छात्र-छात्राओं ने अलग- अलग खेल एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन किया। विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों एवं अध्यापिकाओं में शूरवीर सिंह चौहान, राजेन्द्र नौटियाल, संजय राठौड़, गोविन्द राम, सुरेन्द्र आर्यन, ममता जोशी, पुर्णिमा राणा, पुष्पा आदि मौजूद रहे।