कबड्डी प्रतियोगिता में सिंघोर की टीम बनीं चैंपियन
तहसील क्षेत्र के अंतर्गत पांचाई विरासत मेला खत कोरू की ग्राम पंचायत में दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया। इसमें कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच में सिंघोर ने जीत हासिल कर चैंपियनशिप हासिल की।खत कोरु के लटऊ गांव में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें कुल 48 टीमों ने हिस्सा लिया। दो दिनों तक चले लीग मैचों के बाद फाइनल में ग्राम सिंघोर और ग्राम बाइथा की टीमें पहुंचीं। दोनों टीमों के बीच चले कड़े मुकाबले में आखिरकर सिंघोर की टीम जीत हासिल कर चैंपियन बनी। जबकि उपविजेता बाइथा की टीम रही। मुख्य अतिथि सीताराम चौहान ने विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किये।