प्रदेश सरकार विकास कार्यों में जीरो: मोहनिया
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों के नाम पर जीरो है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने चुनावी घोषणा पत्र का एक भी वादा पूरा नहीं किया है। छह महीनों में कितने कार्य किये गए, इसका जवाब सरकार के पास नहीं है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार के मुकाबले उत्तराखंड सरकार फिसड्डी साबित हुई है। यह बातें विधायक दिनेश मोहनिया ने हरिद्वार के निजी होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में मोहनिया ने कहा कि भाजपा सरकार सूबे की कानून व्यवस्था को संभाल पाने में पूरी तरह विफल हो गई है। अंकिता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले में सरकार की कार्यप्रणाली संदेह के दायरे में है। यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि रात के अंधेरे में हत्या के आरोपी भाजपा नेता के पुत्र के रिसोर्ट पर आखिर बुलडोजर किसने चलाया। उन्होंने आरोप लगाया कि हत्याकांड के सबूत मिटाने के लिए यह काम किया गया। मोहनिया ने अंकिता हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने और उस रिसोर्ट में कौन-कौन वीआईपी और खास लोग आया करते थे उन सब की जांच कराकर उसे सार्वजनिक करने की मांग की। प्रेस वार्ता के दौरान जोत सिंह बिष्ट, नरेश शर्मा, संजय शर्मा, हेमा भंडारी, आरपी रतूड़ी, अनिल सती, संजू नारंग, रेखा डैवी, आकाश चौहान, सुफियान, सचिन बेदी सहित अन्य नेता मौजूद रहे।