सात दिवसीय कला प्रदर्शनी का समापन हुआ

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना विवि के दृश्यकला संकाय में चल रही सात दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी का समापन हुआ।
कला संकायाध्यक्ष प्रो. जगत सिंह बिष्ट ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से चित्रकारों को दर्शकों की तत्कालीन रुचि का ज्ञान होता है। साथ ही उसके कार्यों का मूल्यांकन भी होता है जो कि एक कलाकार को आगे बढ़ने के लिए बेहद आवश्यक है। कहा कि यह संकाय कला के क्षेत्र में निरंतर प्रतिभावान कलाकारों का निर्माण कर रहा है। युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार की के लिए प्रेरित किया जा रहा है। प्रो. शेखर चंद्र जोशी ने चित्रकारों के कार्यों की समीक्षा की और उनको भविष्य हेतु उच्च स्तरीय कार्य करने के दिशा निर्देश दिए।
दृश्य कला संकाय विभागाध्यक्ष प्रो. शिवानी द्विवेदी ने कहा कि एमएफए अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं की ओर से आयोजित सात दिवसीय चित्रकला प्रदर्शनी ने संकाय के सफलता में एक नया आयाम जोड़ा है जो आने वाले विद्यार्थियों के लिए निसंदेह मार्गदर्शन और प्रोत्साहन का काम करेगा।
प्रदर्शनी में चित्र का संयोजन, स्मारिका और फ्लैक्स का निर्माण चंदन आर्या, पंकज जयसवाल, हर्षित कुमार, मुकेश चनियाल ने प्रो. शिवानी के निर्देशन में किया। कुलपति प्रो. एनएस भंडारी कुलपति ने प्रतिभागी युवा चित्रकारों को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, डॉ. संजीव, कौशल कुमार, रमेश मौर्या, संतोष मेर, पूरन मेहता, जीवन जोशी समेत अनेक छात्र-छात्राएं मौजूद रही।