जन आधार प्रमाणीकरण शिविर:स्कूलों में 6 अक्टूबर से लगेंगे आधार और जन आधार प्रमाणीकरण शिविर
बौंली राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के आधार व जन आधार प्रमाणीकरण के लिए विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में माध्यमिक शिक्षा निदेशक गौरव अग्रवाल ने राज्य के सभी मुख्य जिला शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए हैं। आदेशानुसार राजकीय विद्यालयों में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न छात्रवृति एवं व्यक्तिगत लाभ की योजनाओं का लाभ सीधे ही उनके बैंक खाते में हस्तांतरित किया जाता है। इसके लिए विभाग द्वारा पूर्व में 15 सितंबर तक जन आधार प्रमाणीकरण के लिए निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन 30 सितंबर तक पोर्टल पर 40.51 प्रतिशत जन आधार तथा 28.80 प्रतिशत विद्यार्थियों के आधार का प्रमाणीकरण हुआ। ऐसे में निदेशक ने आधार व जन आधार प्रमाणीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं। इसके लिए 6 व 7 अक्टूबर को विद्यालय स्तर पर शिविर आयोजित करने, शिविर से पूर्व विद्यार्थी के आधार जन आधार विद्यालय रिकॉर्ड में संधारित करने, शाला दर्पण पोर्टल पर प्रविष्टि दर्ज करने तथा आयोजित शिविरो में होने वाले आधार व जन आधार की समीक्षा कर 13 व 14 अक्टूबर को फिर शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए हैं। दूसरे चरण के शिविर में शतप्रतिशत आधार व जन आधार प्रमाणीकरण के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में निदेशालय द्वारा समस्या समाधान के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित की है। साथ ही प्रमाणीकरण कार्य की समीक्षा के लिए एक प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया। प्रथम शिविर के बाद समीक्षा के लिए 10 अक्टूबर को वीसी का आयोजन होगा। दूसरे शिविर के बाद 18 अक्टूबर को समीक्षा वीसी का आयोजन किया जाएगा। इसमें मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी तथा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भाग लेंगे।