डीएससी ने जीता मुकाबला
स्व.प्रकाश पंत स्मृति फुटबाल प्रतियोगिता में डीएससी ने दाडिमखोला को एकतरफा मैच में हरा दिया। मुख्य अतिथि तहसीलदार पंकज चंदोला ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच प्रारंभ कराया। डीएससी व दाडिमखोला के मध्य हुए मुकाबले में 5-0 से डीएससी ने जीत दर्ज की। इस दौरान किरन महर,भूपेंद्र सिंह चौहान,नरेंद्र खत्री,संजय रावल,शेखर कपूर,हीरा सिंह,शमशेर सिंह महर,गिरीश जोशी,मनोज पुनेठा,चंद्र सिंह धामी,नवीन खत्री,यतीश ओझा,अरविंद सक्सेना,अनिल सौन,देवेंद्र सिंह बिष्ट मौजूद रहे।