प्रकृति के संरक्षण को आगे आने का आह्वान
देहरादून। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए पदमश्री डॉ अनिल प्रकाश जोशी की अगुवाई में साईकिल यात्रा चौथे दिन 48 किलोमीटर की दूरी तय कर इगतपुरी से नासिक पहुंची। डॉ. जोशी और अन्य लोगों ने नासिक में रात्रि विश्राम किया। इससे पहले रास्ते में स्थानीय लोगों से संवाद किया गया। यात्रा में शामिल समस्त सदस्यों का नासिक पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने स्वागत किया। इस डॉ. जोशी ने इस दौरान सभी लोगों से प्रकृति का संरक्षण करने के लिए आगे आने की अपील की। उन्होंने कहा कि अध्यापकों को केवल किताबी शिक्षा ही नहीं देनी है, बल्कि प्रकृति को बचाने की शिक्षा भी देनी होगी।