खो-खो के फाइनल मुकाबले में पहुंची रामनगर व नैनीताल की टीम
रुद्रपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय की ओर से द्रोण ग्रुप ऑफ कॉलेज में दो दिवसीय कुमाऊं विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय खो-खो पुरुष प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
बृहस्पतिवार को पहले दिन खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले के बाद रामनगर और नैनीताल की टीम ने फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि व पूर्व प्राचार्य डीडी जोशी, कुमाऊं विवि के क्रीड़ाधिकारी डॉ. नागेंद्र शर्मा और द्रोण ग्रुप ऑफ कॉलेज के एचओडी शमशेर सिंह ने किया। डॉ. नागेंद्र शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, महाविद्यालय खटीमा, डीएसबी कैंपस नैनीताल, राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़, एसबीएस कॉलेज रुद्रपुर, महाविद्यालय सितारगंज, पीएनजी पीजी कॉलेज रामनगर सहित सात टीमों ने प्रतिभाग किया है।
प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मैच डीएसबी कैंपस नैनीताल ने राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ को 15-14 के सेट से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। दूसरे सेमीफाइनल मैच में पीएनजी पीजी कॉलेज रामनगर ने एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी को 15-12 के स्कोर से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया। इस दौरान राजेंद्र नेगी, राजीव कुमार, लोकेश पांडे, गौरव जोशी, राजेंद्र कुमार, योगेश पांडे, इमरान सिद्दीकी, ऋषि पाल भारती आदि थे।