Sat. Nov 16th, 2024

अधिकारी-कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों में समन्वय जरुरी

बागेश्वर। कपकोट ब्लॉक सभागार में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीडीओ संगीता आर्या ने मनरेगा में प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृति नहीं मिलने के मसले को लेकर ग्राम प्रधानों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधीनस्थ कर्मचारियों से दोबारा प्रस्ताव मंगवाकर 25 अक्तूबर तक भेजने के निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए ब्लॉक प्रमुख गोविंद सिंह दानू ने संतुलित विकास के लिए अधिकारी-कर्मचारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच समन्यव को जरूरी बताया।

कपकोट ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने 30 सितंबर को डीएम को ज्ञापन देकर मनरेगा योजना में प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृति नहीं मिलने का आरोप लगाया था। उन्होंने 10 अक्तूबर से कपकोट ब्लॉक कार्यालय में आंदोलन की चेतावनी भी दी थी। डीएम रीना जोशी के निर्देश पर डीडीओ संगीता ने मनरेगा की समीक्षा बैठक में ग्राम प्रधानों की समस्याएं सुनीं।

बैठक में मौजूद प्रधानों ने दोबारा प्रस्ताव मंगाने के निर्णय का स्वागत किया और जनता की भावनाओं के अनुरूप और खुुली बैठकों में पारित हुए प्रस्तावों को स्वीकृति देने की मांग की। वहां पर बीडीओ ख्याली राम, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष केदार महर, महामंत्री महेश दानू, राजू दानू, प्रकाश बिष्ट, नरेंद्र कोहली, प्रीतो टाकुली, शशि शाही आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *