टी20 में ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर टीम इंडिया का बेहतरीन रिकॉर्ड, 12 में से जीत चुके सात मैच
रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया 16 अक्तूबर से शुरू होने वाले टी20 विश्वकप के अभियान के लिए ऑस्ट्रेलियाई धरती पर उतर चुकी है। भारतीय टीम ने पर्थ के वाका मैदान पर शुक्रवार को अभ्यास सत्र में भाग भी लिया। इस टूर्नामेंट में भारत को अपना पहला मैच 23 अक्तूबर को चिरप्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) पर खेलना है।
टी20 में भारत को ऑस्ट्रेलिया में खेलना रास आता है। क्रिकेट के इस प्रारूप में टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलियाई मैदानों पर श्रेष्ठ रिकॉर्ड विश्वकप में उसे अतिरिक्त लाभ जरूर देगा। भारत ने 2007-08 से ऑस्ट्रेलिया के पांच स्टेडियम में 12 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसे सात में जीत हासिल हुई है और चार में हार का सामना करना पड़ा है। एक मुकाबले में बारिश के चलते परिणाम नहीं निकला।