बीकेआईटी द्वाराहाट और जीबीपीआईटी ने जीते मुकाबले
उत्तराखंड तकनीकी विवि की दो दिवसीय अंतर विश्वविद्यालयी वॉलीबाल प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार को हुआ। पहले दिन बीकेआईटी द्वाराहाट और जीबीपीआईटी ने प्रतिद्वंदी टीमों को शिकस्त देकर क्वाटर फाइनल के मुकाबले जीते।
शुक्रवार को मुनिकीरेती स्थित ओमकारानंद इंस्टीटयूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टैक्नोलोजी के खेल प्रांगण में प्रतियोगिता का शुभारंभ कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने किया। उन्होंने कहा कि सरकार निरंतर तकनीकी शिक्षा में सुधार के लिए प्रतिबद्ध हैं। वे हर हाल उत्तराखंड में तकनीकी शिक्षा को नये आयाम तक पहुंचाकर रहेंगे। उन्होंने छात्र-छात्राओं को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़कर प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। संस्थान निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिह्न भेंट किया। डीन प्रमोद उनियाल ने कहा कि पुरुष वर्ग में पहला क्वाटर फाइनल मुकाबला बीकेआईटी द्वाराहाट कॉलेज एवं शिवालिक कॉलेज के बीच खेला गया। इसमें द्वारहाट ने 25-20 20-25, 28-26 से जीत कर सेमीफाइन में प्रवेश किया। द्वितीय क्वाटर फाइनल जीबीपीआईटी एवं फोनिक्स इन्स्टीट्यूट के बीच खेला गया। इसमें जीबीपीआईटी ने 25-22, 25-21 से जीत हासिल कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
इस मौके पर डॉ. अपूर्व त्रिवेदी, सनील रावत, नवीन द्विवेदी, अनिल रणाकोटी, डॉ. सन्तोष डबराल, डॉ. आम्रपाली, डॉ. राजेश मनचंदा, कैलाश जोशी, मुकेश शर्मा, योगेश लखेडा, दिशा ढिगरा, मुकेश रणाकोटी, शिवांगी भाटिया, अरूण कुमार दूबे, गंगोत्री रावत, विजयकांत ममगांई, इति गुप्ता, अभिषेक कालरा, अभिषेक बडेानी, अजीत नेगी, अमित बडोनी, जालम आखाडे, हर्षपाल रावत, सुरेन्द्र प्रसाद जोशी, विपिन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।