बिग ब्रेकिंग : घनसाली बाजार निकट घर मे घुसा गुलदार , घर मे बंधे पालतू कुत्ते को बनाया अपना निवाला, वन विभाग ने किया रेस्कयू
वही विकासखंड भिलंगना के घनसाली बाजार में स्थित घनसाली गैस सर्विस के सामने चरण सिंह के मकान के अंदर गुलदार ने कल शाम कुत्ते के साथ लड़ाई कर कुत्ते को मार गिराया है। गुलदार को रेस्क्यू कर लिया गया है।
वही भिलंगना रेंजर आशीष नौटियाल ने बताया है कि कल शाम से ही वन विभाग की टीम मौके पर ही मौजूद है। घायल गुलदार को रेस्क्यू किया है।