Fri. Nov 15th, 2024

विकास की संभावनाओं को तलाशने जर्मनी से पहुंची टीम

नगर निगम ऋषिकेश, नगर पालिका मुनिकीरेती और नगर निकाय स्वर्गाश्रम में आधारभूत संरचना विकास की संभावनाओं को तलाशने के लिए जर्मनी से तीन सदस्य दल ऋषिकेश पहुंचा है। टीम के सदस्य स्थानीय अधिकारियों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण कर सड़क, परिवहन, सीवरेज सिस्टम, कूड़ा निस्तारण आदि व्यवस्थाओं को देखेंगे।

सोमवार को जर्मनी संस्था केएफडब्ल्यू का तीन सदस्यीय दल ऋषिकेश नगर निगम पहुंचा। यहां मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल, सहायक नगर आयुक्त रमेश रावत से मुलाकात की। टीम ने बताया कि ऋषिकेश नगर निगम, मुनिकीरेती नगर पालिका और स्वर्गाश्रम नगर निकाय में शहरी अवस्थापना के तहत एकीकृत विकास होना है। केंद्र और प्रदेश सरकार इस पर जर्मन संस्था की मदद से कार्य कर रही हैं। जर्मनी टीम के सदस्य कोनार्ड स्टेनहिलबर ने बताया कि तीनों नगर निकायों में आधारभूत संरचना विकास की संभावनाओं को तलाशना है, इसके तहत तीनों निकाय क्षेत्र का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण में सड़क से लेकर सीवरेज सिस्टम को देखेंगे ताकि उस पर कार्य हो सके। मुख्य नगर आयुक्त राहुल कुमार गोयल ने बताया कि निरीक्षण के बाद जर्मनी दल रिपोर्ट तैयार करेगा। इसमें कहां क्या कमी है और क्या बेहतर हो सकता है, इसका आकलन किया जाएगा। जर्मन दल के सदस्यों में गेरहार्ड नॉल और राहुल मनोकिया भी शामिल हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *