Tue. Apr 29th, 2025

एक नवंबर से शुरू होगा ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ

ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुंभ का कैलेंडर सोमवार को जारी किया गया। ब्लॉक मुख्यालय सभागार में ब्लॉक प्रमुख की अध्यक्षता में हुई बैठक में अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक, बालिका वर्ग की तिथियों की घोषणा की गई। खेल महाकुंभ एक नवंबर से शुरू होगा।

ब्लॉक प्रमुख जसविंदर सिंह ने युवा कल्याण विभाग के अधिकारियों से खेल महाकुंभ की तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिए। बताया कि अंडर-14 और अंडर-17 वर्ग में न्याय पंचायत स्तर की प्रतियोगिताओं से चुने खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। जबकि अंडर-21 वर्ग में सीधे ब्लॉक स्तर की प्रतियोगिताएं संपन्न कराई जाएंगी। बताया कि सभी वर्गों की फुटबाल प्रतियोगिता एक नवंबर से दो नवंबर तक भोजावाला तप्पड़ मैदान में संपन्न कराई जाएगी। बैडमिंटन प्रतियोगिता भी एक और दो नवंबर को बीडीएम स्कूल हरबर्टपुर में संपन्न होगी। अंडर-21 वर्ग की अन्य खेल प्रतियोगिताएं बैराज मैदान डाकपत्थर में संपन्न होंगी। इस दौरान समग्र शिक्षा के ब्लॉक क्रीड़ा समन्वयक मनोज रतूड़ी, जितेंद्र राय आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *