बागेश्वर। कपकोट तहसील क्षेत्र के लोगों के लिए अच्छी खबर है। दीपावली तक कपकोट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की क्षमता 30 बेड होने की उम्मीद है। पहले से अस्पताल में 10 बेड की सुविधा है। 20 बेड सुविधा वाले अस्पताल भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है। निर्माण एजेंसियों का दावा है कि एक सप्ताह के भीतर भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
कोरोना काल में अस्पताल की बेड क्षमता बढ़ाने का निर्णय लिया गया और से अस्पताल के नए भवन का निर्माण कार्य शुरूकिया गया। अतिरिक्त बेड के संचालन के लिए दो मंजिले भवन में दो बड़े हाल का निर्माण कराया गया है।
कार्यदायी संस्था ग्रामीण निर्माण विभाग के ईई रमेश चंद्रा ने बताया कि प्री फ्रैबिकेटेड विधि से भवन का निर्माण किया गया है। इसकी लागत 53 लाख रुपये है। पेंट और लाइटिंग का कार्य पूरा हो चुका है, फर्श का निर्माण चल रहा है। बताया कि सबकुछ योजना के अनुसार चला तो दीपावली में इसका शुभारंभ होगा। वहीं,
सीएचसी प्रभारी डॉ. जीतेश कुमार का कहना है कि इस साल के अंत तक अस्पताल में सभी सुविधाएं उपलब्ध हो जाएंगी।