Fri. Nov 15th, 2024

डा. संजीव नैथानी बने प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर के निदेशक

जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं कम्युनिकेशन विभाग के प्रोफेसर संजीव नैथानी प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर के निदेशक बन गए हैं। वे अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में प्रभारी कुलसचिव सहित अनेक दायित्व संभाल चुके हैं।

सोमवार को प्रौद्योगिकी संस्थान गोपेश्वर के नवनियुक्त प्रभारी निदेशक डा. संजीव नैथानी ने पदभार संभाल लिया। उन्होंने कहा कि संस्थान में बेहतर शैक्षणिक वातावरण तैयार करना मेरी सबसे पहली प्राथमिकता है। डा. नैथानी ने बीटेक जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी, एमटेक आईआईटी कानपुर, एमटेक शोध कार्य तकनीकी विवि वर्लिन जर्मनी व पीएचडी गेंट विवि वेल्जीयम से की है। डा. नैथानी की पहली तैनाती जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में वर्ष 2001 को प्रवक्ता (असिस्टेंट प्रोफेसर) के पद पर हुई थी।

जिले के कल्जीखाल ब्लाक स्थित कांसखेत घंडियाल के मूल निवासी डा. संजीव नैथानी को जीबी पंत अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान घुड़दौड़ी में नवंबर 2017 में प्रभारी कुलसचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। जिसे उन्होंने मार्च 2018 तक संभाला। डा. नैथानी नेशनल फैलोशिप, दाद फेलोशिप, एकीकृत छात्रवृत्ति भी प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें बेस्ट फेकल्टी अवार्ड, एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *