थत्यूड़ में मानसिक स्वास्थ्य को लेकर गोष्ठी
जौनपुर के ढाणा बाजार में कम्युनिटी हॉस्पिटल मसूरी की ओर से विश्व मानसिक दिवस पर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता गोष्ठी की। गोष्ठी में विशेषज्ञों ने मानसिक अवसाद होने पर मरीज को झाड़-फूंक और तंत्र विद्या की बजाए मनोचिकित्सक के पास इलाज हेतु ले जाने को कहा, जिससे मरीज को सही होने में मदद मिल सके।
राजकीय महाविद्यालय थत्यूड़ के प्राचार्य डा. पंकज कुमार पांडे गोष्ठी का शुभारंभ करते हुये कहा कि वर्तमान समय में भागदौड़ भरी जिंदगी का सबसे अधिक असर मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इससे बचने के लिये योग और व्यायाम के अलावा पारिवारिक प्रेम होना जरूरी है। कम्युनिटी हॉस्पिटल की टीम ने नाटक के माध्यम से लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के लिये जागरूक किया। संवेदना प्रोजेक्ट से जुड़े राजकुमार और सुशील थपलियाल ने बताया कि जौनपुर क्षेत्र के मानसिक रोगियों को मेडिकल के साथ परामर्श सुविधा भी दी जा रही है। कार्यक्रम में राइंका थत्यूड़ के प्रधानाचार्य एसके सहगल, डा. जॉर्ज एसएओ, शैलेश गर्ग, डा. एस शुक्ला, डा. थॉमस, थानाध्यक्ष मनीष नेगी आदि उपस्थित थे।